Welcome to your CLASS 10th SCIENCE TEST 17.01.2023
Aap long is Quize ko imandari se den taki aapki taiyari ka pta chal pay
वक्त किनता भी लेगे लेकिन 100% सही बनाने की कोशिश कीजिये और हाँ चीटिंग मत कीजियेगा , मुझे विश्वास है आप पर
Daily Test 9 baje se shuru hota hai ----
Name
Phone
1. निम्न में से किस दर्पण की फोकस धनात्मक होती है ?
2. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
3. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
4. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?
5. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
6. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है ?
7. विधुत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
8. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है –
9. अतिभारण के समय विधुत परिपथ में विधुत धारा का मान –
10.विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ?
11. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
12. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा सोत है ?
13. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
14. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?
15. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है -
16. दाँतो को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्राय: होता है –
17. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है ?
18. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
19. क्लोरिन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनो की संख्या कितनी होती है ?
20. कौन – सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है ?
21. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?
22. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
23. ऐल्केन (Alkanes) का सामान्य सूत्र है ?
24. निम्न मैं से कौन – सा उपधातु है ?
25. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है ?
26. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
27. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
28. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है ?
29.रुधिर का कौन – सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है ?
30. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ?
31. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?
32. निम्न में से कौन सा जीवाणु – जनित रोग नहीं है ?
33. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ?
34. मेरुरज्जु निकलता है ?
35. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ?
36. निम्न में से कौन बौने को दर्शाता है ?
37. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?
38. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है ?
39. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
40. इनमे से कौन धातु है ?