विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2023 में कॉपी को कैसे लिखें कि अच्छे नंबर से पास हो सके तथा किन-किन बातों पर ध्यान रखना है इन सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Here |
जाएगा. Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe 2023 अगर आप भी एक परीक्षार्थी हैं और आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe
दोस्तों यह सवाल हर किसी न किसी विद्यार्थी के मन में आता ही रहता है क्योंकि विद्यार्थी का मन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानिBSEB की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा को लेकर काफी परेशानी बनी रहती है वह सोचते हैं कि Bihar Board परीक्षा में क्या होता है Bihar Boardपरीक्षा में कॉपी कैसे लिखेंगे टॉपर कॉपी को कैसे लिखते हैं Bihar Board Exam में आंसर कैसे लिखेंगे यह सभीसवाल आपके भी मन में उठ रहे होंगे तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम बताएंगे कि कॉपी को कैसे लिखना है तथाकिन-किन सावधानियों को बरतना है इन सभी जानकारी आपको नीचे दिए गए पोस्ट में मिल जाएगा।
(1) बोर्ड परीक्षा में कॉपी को कैसे लिखें:
आपको बता दें कि एक छात्र किसी दूसरे छात्र से जितना भी ज्यादा तेज हो अगर उसको बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th & 12th Exam 2023) मैं कॉपी को लिखने का तरीका नहीं पता है तो वह दूसरे छात्र की तुलना में औसत अंक (Average Marks) ही हासिल कर पाएगा भले ही दूसरे छात्र से ज्यादा होशियार क्यों ना हो. बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2023 में की कॉपी साफ-साफऔर सही से लिखने पर अधिक से अधिक मार्क्स मिलते हैं जिससे हम बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं।
(2) लिखने के लिए दो से अधिक पेन साथ में रखें:
बताते चलें की काफी सारे स्टूडेंट को देखते हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक तथा इंटरपरीक्षा देने के लिए जाते हैं और उनके पास एक ही कलम यानि Pen लेकर अपने बोर्ड परीक्षा की Exam Hall मेंबैठ जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको जैसे ही बोर्ड Exam Hall में पहुंचते हैं तो आपके पास पहले दो काला (Black) तथा दो नीला (Blue) पेन को रख लेना है ताकि आपको प्रश्न संख्या और Handwriting Etc. काले पेन (Black Pen) से लिखना होगा तथा उत्तर को नीले पेन (Blue Pen) से लिखना चाहिए।
(3) नए पेन का प्रयोग ना करें:
बता दें बहुत सारे विद्यार्थियों को देखते हैं कि जैसे ही बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th & 12th Exam 2023) देने के लिए जाते हैं तो बगल के दुकान से नए पेन को लेकर बोर्ड परीक्षा में बैठ जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करनाहै, आपको एक-दो दिन पहले नए पेन को खरीद कर अपने घर पर ही कॉपी में बहुत ज्यादा बार लिखने की कोशिशकरें ताकि आपके पेन अच्छा चलने लगे और आप बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam) में ठीक से लिख पाए।
(4) Question Paper को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
आपको बता दें बहुत सारे विद्यार्थी को देखते हैं प्रश्न पेपर यानि Question Paper मिलते ही हल करना शुरू करदेते हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि इस Question का Answer तो हमारे पास है ही नहीं है और अगरAnswer देना भी चाहते हैं तो केवल 60 शब्दों में विद्यार्थी आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्वेश्चन पेपर मिलते ही आपको पेपर को ढंग से ध्यान पूर्वक पढ़ ले आपको जो क्वेश्चन आएगा वही प्रश्न का जवाब सिर्फ दें।
(5) कॉपी का प्रथम पेज सावधानी से भरें:
बताते चलें दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण बातें हैं इनको आप ध्यानपूर्वक अपने दिमाग (Mind) में भर लें अगर चलें Bihar Board Exam की कॉपी के पहले पेज पर आपको सबसे पहले Roll Number, Subject, Booklet No., OMR Sheet No. Exam Date, Exam Time, Exam Center & Exam Center का नाम इत्यादि सभी भर लेना होगा।
(6) कॉपी पर साफ-सुथरा लिखें:
आपके मैट्रिक का इंटर बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th & 12th Exam 2023) में कॉपी को साफ सुथरा लिखेंअर्थात लिखावट (Handwriting) का अच्छा होना बहुत जरूरी है विद्यार्थी आपका लिखावट जितना अच्छा रहेगा कॉपी जांचने वाले शिक्षक तथा शिक्षिका उतना ही अच्छा नंबर देंगे लिखावट (Handwriting) सुंदर होने से कॉपी चेक करने वालों के शिक्षक एवं शिक्षिका पर प्रभाव पड़ता है और 5 से 10 नंबर अधिक मिल जाते हैं।
(7.) टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं?
जो विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा में State Topper या जिलाटॉपर बनता है वह भी Students ऐसे ही कॉपी लिखता है बस उसको कॉपी लिखने का तरीका अच्छे से मालूम होता है इसलिए वह बोर्ड परीक्षा (BSEB 10th & 12th Exam 2023) में अच्छा मार्क्स लाकर टॉपर बन जाता है।अगर आप सभी विद्यार्थियों का Writing अच्छा नहीं है तो बिल्कुल चिंता मत करो आप अपनी कॉपी अपनी भाषायानि Language में ऐसे लिखों की चेक करने वाले शिक्षक को आपकी कॉपी समझ में आ जाए कि यह बच्चा क्या लिखा है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एक भी नंबर (Marks) नहीं कटेगा।