Welcome to your CLASS 10 MATH TEST 16.01.2023
Aap long is Quize ko imandari se den taki aapki taiyari ka pta chal pay
वक्त किनता भी लेगे लेकिन 100% सही बनाने की कोशिश कीजिये और हाँ चीटिंग मत कीजियेगा , मुझे विश्वास है आप पर
Daily Test 9 baje se shuru hota hai ----
Name
Phone
1. 3,4,7,2,7,6,7,8, का बहुलक है ?
2. 13 और 15 के बीच समांतर माध्य है ?
3. यदि द्विघात समीकरण x2 – p x + 4 = 0 के मूल बराबर हों तो p = ?
4. दो लगातार सम संख्याएँ हैं का म० स० है ?
5. बिन्दु (p,q,) में कोटि है -
6. 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 का माध्यक है -
7. यदि संख्याएँ (2 x -1 ), (3 x + 2) तथा (6 x – 1) समांतर श्रेणी में हों तो x का मान है ?
8. बिन्दु (2,5) की दूरी मूल बिन्दु से है ?
9. 3m ऊँचे खंभे की जमीन पर पड़ रही छाया की लंबाई √3 m है | सूर्य का उन्नयन कोण है ?
11. किसी दो बेलन की त्रिज्याओं का अनुपात 4:5 तो उसके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा -
12. यदि 3,4,5,7,तथा x का माध्य 6 हो तो x का मान है ?
13. 91 के कितने अभाज्य गुणनखंड हैं ?
14. (1 -cos^2 A) + (1 - sin^2 A ) = ?
15. एक घड़ी की घंटे वाली सुई एक घंटे में कितने डिग्री का कोण बनती है -
16. समांतर श्रेणी 1,4,7,10,....... का कौन – सा पद 40 है ?
17. किसी पासे को फेकने पर ऊपर 3 से ज्यादा आने की प्रायिकता -
18. निम्न में से किस द्वितीय बहुपद के शून्यकों का योगफल -2 तथा गुनफल -3 है ?
19. ताश की एक गद्दी से काले रंग की बेगम निकालने की प्रायिकता ज्ञात करें |
20. इनमे से कौन असांत है ?