Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
एसिटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन– सा अवलोकन सत्य हैं ?
रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?
जब लेड नाइट्रेट को गर्म किया जाता है तो NO2 गैस धुआँ प्राप्त होता है| धुएँ का रंग कैसा है?
Fe(s) + CuSO4 (aq) --->FeSO4 (aq) + Cu (s) यह अभिक्रिया उदाहरण
नाइट्रोजन कम सक्रीय है अत: इसका उपयोग उसायुक्त पदार्थ के-
जब कोई पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थ से क्रिया कर विभिन्न गुण वाले पदार्थ का निर्माण करता है तो उसे कहते है-
किसी भी उदासीन विलयन का PH मान होता है ?
श्वसन किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?
क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल संग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते है I यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है I इस अभिक्रिया को कहते है-
समीकरण 2Cu + O2---->2CuO कौन सी अभिक्रिया है?
कोई विलयन अंडे के पीसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है तो चूने के पानी को दोधिया कर देती है I इस विलयन में क्या होगा ?
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोऑक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है
निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूच(olfactory indicator) नहीं है
कौन सी गैस चूने के पानी से प्रवाहित करने पर उसका रंग दुधिया हो जाता है?
लिटमस विलयन जब ना तो अम्लीय होता है और ना ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है ?
कोई तत्त्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है । यह तत्त्व हो सकता है—
क्लोरीन परमाणु के बाह्यतम कोश में इलेक्ट्रोनों की संख्या कितनी होती है ?
खाद्ध पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि,,