Class 10th Science Biology chapter 2 नियंत्रण एवं समन्वय 2024, niyantran evan samanway class 10th objective question 2024

Niyantran Evam Samnvay Objective Question 2024 BSEB नियंत्रण एवं समन्वय Objective Question : प्यारे बच्चों आप अपनी 10वीं की शिक्षा बिहार बोर्ड से पूरी कर रहे हो तो आज के इस पोस्ट मैं आपके लिए विषय – विज्ञान ( जीव विज्ञान ) के अध्याय – 2 ” नियंत्रण एवं समन्वय “ का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हु तो यहाँ से आप नियंत्रण एवं समन्वय अध्याय का अच्छी तयारी कर सकते है ||

विज्ञान (जीव विज्ञान) : अध्याय – 2 ” नियंत्रण एवं समन्वय “

Q.1. जड़ का अधोगामी वृद्धि हैं –

  • ( A ) प्र्काशानुवार्तन
  • ( B ) गुरुत्वानुवार्तन
  • ( C ) जलानुवार्तन
  • ( D ) रसायनानुर्तन

Q.2. पोन्स मेडुला और अनुमस्तिष्क –

  • ( A ) अग्रेमस्तिष्क का हिस्सा
  • ( B ) मध्यमस्तिष्क का हिस्सा
  • ( C ) पश्यमस्तिष्क का हिस्सा
  • ( D ) परामस्तिष्क का हिस्सा

Q.3. निम्नलिखत कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

  • ( A ) वमन
  • ( B ) चबाना
  • ( C ) लार आना
  • ( D ) ह्रदय का धड़कना

Q.4. अवटुग्रंथि को थाइराक्सिन हार्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) क्लोरिन
  • ( C ) फास्फोरस
  • ( D ) आयोडीन

Q.5.मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता हैं ?

  • ( A ) अग्र मस्तिष्क
  • ( B ) मध्य मस्तिष्क
  • ( C ) पश्च्य मस्तिष्क
  • ( D ) आवेग 

Q.6. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खली स्थान को कहते है-

  • ( A ) द्रुमिका
  • ( B ) सिनेप्स
  • ( C ) एक्सान
  • ( D ) आवेग

Q.7. कौन अन्तः स्रावी और बाहा स्रावी ग्रंथि जैसी कार्य करता है ?

  • ( A ) अगनाशय
  • ( B ) पियूष ग्रंथि
  • ( C ) अंडाशय
  • ( D ) वृषण

Q.8. निम्न में से कौन सा अंग संवेदग्राही नही है ?

  • ( A ) कान 
  • ( B ) आँख
  • ( C ) नाक
  • ( D ) दिमाग

Q.9. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ?

  • ( A ) जिब्बरेलिन
  • ( B ) एड्रीनेलिन
  • ( C ) इन्सुलिन
  • ( D ) थाइराक्सिन

Q.10. इनमे से कौन पादप हार्मोन है ?

  • ( A ) इन्सुलिन
  • ( B ) थाइराक्सिन
  • ( C ) एस्ट्रोजन
  • ( D ) साइटोकाइनिन

Q.11. मेरुरज्जु निकलता है –

  • ( A ) प्रमस्तिष्क से
  • ( B ) अनुमस्तिष्क से
  • ( C ) पॉन्स से
  • ( D ) मेडूला से

Q.12. न्यूरोन में छोटे शाखित प्रवर्धन होते है ?

  • ( A ) एक्सॉन
  • ( B ) डेंड्राईट
  • ( C ) साइटोन
  • ( D ) सिनेप्स

Q.13 यह संवेदी अंगो से संवेद्ता ग्रहण करता है ?

  • ( A ) डेंड्राईट
  • ( B ) एक्सॉन
  • ( C ) साइटोन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.14. साइटोन से कौन-सा रासायनिक पदार्थ निकलता है ?

  • ( A ) एसीटाइलकोलीन
  • ( B ) थाईरॉक्सिन
  • ( C ) वृद्धि हार्मोन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.15. तंत्रिका कोशिका क्या कहलाती है ?

  • ( A ) साइटोन
  • ( B ) न्यूरोन
  • ( C ) एक्सॉन
  • ( D ) डेंड्राईट

Q.16. साइटोन के सबसे लंबे तंतु को क्या कहते है ?

  • ( A ) एक्सॉन
  • ( B ) डेंड्राईट
  • ( C ) सिनेप्स
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.17. मस्तिष्क का सोचने वाला भाग, शारीर के बाकी भागो से कैसे जुड़ा होता है ?

  • ( A ) धमनियों से
  • ( B ) तंत्रिकाओं से
  • ( C ) a और b दोनों
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.18. प्रतिवर्त क्रिया क्या है ?

  • ( A ) लार आना
  • ( B ) रकतदान
  • ( C ) हृदय गति
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.19. कोमल मस्तिष्क सुरक्षित रहता है ?

  • ( A ) मस्तिष्कगुहा में
  • ( B ) सेरीब्रम में
  • ( C ) सेरिबेलम में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.20. यह एच्छिक गतियों का नियंत्रण करता है ?

  • ( A ) सेरिबेलम
  • ( B ) सेरीब्रम
  • ( C ) मध्य मस्तिष्क
  • ( D ) मस्तिष्क स्टेम

Q.21. यह अनैच्छिक क्रियाओ का नियंत्रम करता है ?

  • ( A ) मेडुला ओब्लांगेटा 
  • ( B ) सेरीब्रम 
  • ( C ) सेरिबेलम
  • ( D ) क्रेनियम

Q.22. शरीर का संतुलन बनाए रखता है ?

  • ( A ) सेरिबेलम
  • ( B ) सेरिब्रम
  • ( C ) क्रेनियम
  • ( D ) मस्तिष्क स्टेम

Q.23. वह पथ जिसमे न्युरोनों के आवेग का वहन होता है ?

  • ( A ) आवेग ग्रहण 
  • ( B ) संवेदना मार्ग
  • ( C ) प्रतिवर्ती चाप
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं

Q.24. अंत:स्रावी ग्रंथियों से क्या स्रावित होता है ?

  • ( A ) इन्जाइम
  • ( B ) जल 
  • ( C ) एसिटाइलकोलीन
  • ( D ) हार्मोन

Q.25. वृद्धि हार्मोन के कम स्रावित होने से होता है ?

  • ( A ) वृहत्तता 
  • ( B ) मधुमेह
  • ( C ) बौनापन
  • ( D ) घेंघा

Q.26. थाईराईड ग्रंथि के बढ़ जाने से क्या होता है ?

  • ( A ) मधुमेह
  • ( B ) बौनापन 
  • ( C ) वृहत्तता
  • ( D ) घेंघा

Q.27. थाईराईड ग्रंथि के समान्य क्रिया के लिए इसकी निश्चित मात्रा जरूरी है ?

  • ( A ) आयोडीन
  • ( B ) कैल्शियम 
  • ( C ) प्रोटीन 
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं

Q.28. अग्न्याशय क्या श्रावित करता है ?

  • ( A ) इन्सुलिन
  • ( B ) एड्रिनिन 
  • ( C ) एस्ट्रोजेन
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं

Q.29.यह रुधिर में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है ?

  • ( A ) इन्सुलिन
  • ( B ) एस्ट्रोजेन 
  • ( C ) प्रोजेस्टोन
  • ( D ) रिलैक्सिन 

Q.30. ग्वाइटर अथवा घेंघा होता है ?

  • ( A ) चीनी की कमी से
  • ( B ) आयोडीन की कमी से 
  • ( C ) रक्त की कमी से 
  • ( D ) मोटापा से

Q.101. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्राव होता है ?     

  • ( A ) प्रोजेस्टरॉन
  • ( B ) एस्ट्रोजन
  • ( C ) रिलैक्सिन
  • ( D ) इनमे सभी

Q.32. वृषण द्वारा स्रावित हार्मोन कहते है ?

  • ( A ) टेस्टोस्टेरोन 
  • ( B ) प्रोजेस्टेरोन 
  • ( C ) एस्ट्रोजेन
  • ( D ) प्रोलेक्तिन 

Q.33. यह अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है ?

  • ( A ) मेडुला ओबलांगेता 
  • ( B ) सेरीब्र्म 
  • ( C ) सेरिबेलम
  • ( D ) क्रेनियम

Q.34. यह मस्तिष्क को बहरी आघातों से बचाता है ?`

  • ( A ) सेरिब्रोस्पाईनलद्रव 
  • ( B ) मेनींजिज
  • ( C ) a और b दोनों
  • ( D ) इनमें से कोई न

Q.35. सबसे जटिल मस्तिष्क होता है ?

  • ( A ) पशुओं का
  • ( B ) जलीय जीवो का
  • ( C ) मनुष्य का
  • ( D ) पक्षियों का

Q.36. यह अंडाणु एवं शुक्राणु बन्ने की क्रिया का नियंत्रण करता है ?

  • ( A ) पिटयुटरी
  • ( B ) थाईराइड 
  • ( C ) पाराथाईराइड 
  • ( D ) एड्रीनल ग्रंथि 

Q.37. पौधों में बाह्म उद्दीपनों के अनुसार गति करने की क्षमता क्या कहलाती है ?

  • ( A ) प्रतिवर्तन
  • ( B ) एच्छिक क्रिया
  • ( C ) वृद्धि 
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.38. पौधों में प्रकाश की ओर गति कहलाता है ?

  • ( A ) ग्रुत्वानुव्र्तन 
  • ( B ) वृद्धि 
  • ( C ) प्रकाश-अनुवर्तन
  • ( D ) प्रतिवर्तन 

Q.39. पौधों में पाई जाने वाली गति –

  • ( A ) प्रकाश-अनुवर्तन
  • ( B ) ग्रुत्वानुव्र्तन
  • ( C ) जलानुव्र्तन 
  • ( D ) इनमें से सभी

Q.40. पादप हार्मोन क्या कहलाते है ?

  • ( A ) इन्जाइम
  • ( B ) फेरोमोन 
  • ( C ) फाइटोहार्मोन 
  • ( D ) इनमें से सभी 

Q.41. ओक्जिन  पौधों में कहाँ संशलेषित होता है ?

  • ( A ) प्ररोह के अभ्रभाग में
  • ( B ) जड़ो के अभ्रभाग में 
  • ( C ) पत्तियों में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.42. यह पौधों के तनों की लंबाई में वृद्धि करता है ?

  • ( A ) ओक्जिन 
  • ( B ) जिबरेलिन्स
  • ( C ) a और b दोनों
  • ( D ) साइटोकाइनिन

Q.43. इस हार्मोन के प्रभाव से पत्तियाँ मुरझा जाती है –

  • ( A ) ओक्जिन 
  • ( B ) जिबरेलिन्स 
  • ( C ) साइटोकाइनिन
  • ( D ) एबसिसिक एसिड

Q.44. कौन-सा हार्मोन हृदय की धड़कन बधादेता है ?

  • ( A ) एड्रीनलीन
  • ( B ) इन्सुलिन
  • ( C ) थायरोक्सीन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.45. पादप हार्मोन का उदाहरण है ?

  • ( A ) पेप्सीन
  • ( B ) एड्रीनलीन
  • ( C ) ओक्सीन
  • ( D ) टेस्टोस्टेरोन

Q.46. यह हार्मोन पौधों में कोशिका विभाजन को रोकता है ?

  • ( A ) ऐबसिसिक एसिड
  • ( B ) एथिलीन
  • ( C ) ओक्जीन
  • ( D ) साईटोकाइनिन

Q.47. पौधों में कोशिका दिर्घन इस हार्मोन की मदद से होती है ?

  • ( A ) ओक्जीन
  • ( B ) जिबरेलिन्स
  • ( C ) एथिलीन
  • ( D ) a और b दोनों

Q.48. उच्च स्तर के जीवों में विकसित तंत्रिका तंत्र होता है, जिसमे होता है ?

  • ( A ) मस्तिष्क
  • ( B ) स्पाइनल कोड
  • ( C ) तंत्रिकाएँ
  • ( D ) इनमे से सभी 

Q.49. यह हार्मोन गैस के रूप में पाया जाता है –

  • ( A ) साईटोकाइनिन
  • ( B ) जिबरेलिन्स
  • ( C ) ओक्जीन
  • ( D ) एथिलीन

Q.50. भागते या दोड़ते समय कौन-सा हार्मोन सक्रीय होता है ?

  • ( A ) थायरोकसीन
  • ( B ) इन्सुलिन
  • ( C ) एड्रीनलीन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.51. बच्चो की शारीरिक वृद्धि में इस हार्मोन की महत्वपूर्ण भूमिका है ?

  • ( A ) वृद्धि हार्मोन 
  • ( B ) थायरोकसीन
  • ( C ) एड्रीनलीन
  • ( D ) इन्सुलिन

Q.52. यह ग्रंथि अन्य अंत:स्रावी ग्रंथियों का नियंत्रण करती है ?

  • ( A ) थायराईड ग्रंथि
  • ( B ) पिटयूटरी ग्रंथि 
  • ( C ) एड्रीनलीन ग्रंथि
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.53. मनुष्य की शारीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है –

  • ( A ) लीवर
  • ( B ) अग्न्याशय
  • ( C ) अंडाशय
  • ( D ) एड्रीनल

Q.54. किस खाग पदार्थ से हमें उचित मात्रा में आयोडीन प्राप्त हो सकता है

  • ( A ) चीनी
  • ( B ) चावल
  • ( C ) नमक
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.55. तंत्रिका तंत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार अनुक्रिया करने वाले अंग है ?

  • ( A ) अभिवाही अंग
  • ( B ) ग्राही अंग
  • ( C ) लक्ष्य अंग 
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.56. सूचनाओ और चेतना का भंडारण इस अंग में होता है ?

  • ( A ) आंख में
  • ( B ) अभिवाही अंग 
  • ( C ) मस्तिष्क में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.57. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है ?

  • ( A ) टेस्टोस्टेरोन
  • ( B ) एस्ट्रोजन
  • ( C ) थायरोकसीन
  • ( D ) a और b दोनों

Q.58. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है –

  • ( A ) प्रमस्तिष्क
  • ( B ) मध्य मस्तिष्क
  • ( C ) सेरिबेलम
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.59. छुई-मुई पौधे में गति होती है ?

  • ( A ) जल की मात्रा में परिवर्तन से       
  • ( B ) स्टार्च की मात्रा में परिवर्तन से
  • ( C ) ऊष्मा के परिवर्तन से
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं

Q.60. यह ग्रंथि रक्त में कैल्शियम की मात्रा का नियंत्रण करती है ?

  • ( A ) पाराथाईराइड ग्रंथि 
  • ( B ) थाईराइड ग्रंथि 
  • ( C ) पिटयुटरी ग्रंथि 
  • ( D ) एड्रीनल ग्रंथि 

Q.61. मटर का पौधा बाड़ पर प्रतान की सहायता से चढ़ जाता है क्योंकि –

  • ( A ) प्रतान स्पर्श के लिए संवेदनशील है
  • ( B ) प्रतान असंवेदनशील है
  • ( C ) प्रतान ओक्सिजन के कारण बढ़ता है
  • ( D ) a और c दोनों

Q.62. थाईराइड ग्रंथि उपस्थित होती है ?

  • ( A ) वृक्क के पास
  • ( B ) ट्रैकिया के दोनों ओर
  • ( C ) अमाशय के पास
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं

Q.63. न्यूरौन में केन्द्रक कहाँ उपस्थित होता है ?

  • ( A ) कोशिका का्य में
  • ( B ) एक्सॉन में
  • ( C ) द्रुमिका में
  • ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Q.64. मनुष्य के सूघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?

  • ( A ) सेरेब्रम
  • ( B ) घ्रानेंद्रिय पाली
  • ( C ) डाइएन्सिफैलन
  • ( D ) ऑप्टिक पाली

Q.65. मनुष्य में एच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

  • ( A ) सेरीबेलम
  • ( B ) सेरीब्रम
  • ( C ) थाईराइड
  • ( D ) पिटयुटरी

Q.66. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?

  • ( A ) पिटयुटरी
  • ( B ) सेरीबेलम
  • ( C ) स्पाइनल कार्ड 
  • ( D ) हैपोथैल्मस

Q.67. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?

  • ( A ) ग्लुकागन के कारण
  • ( B ) इन्सुलिन के कारण
  • ( C ) गैस्ट्रिन के कारण
  • ( D ) सोमैटोस्तैनिनके कारण

Q. 68. ओक्सिन है –

  • ( A ) एक हार्मोन
  • ( B ) वसा
  • ( C ) इन्जाइम
  • ( D ) कार्बोहाइड्रेट

Q.69. मस्तिष्क का कौन सा भाग हृदय-स्पंदन तथा शवसन की गति डर को नियंत्रित करता है ?

  • ( A ) सेरीब्रम
  • ( B ) मेडुला 
  • ( C ) सेरीबेलम
  • ( D ) डाइनसेफ्लौन 

Q.70. निस्सल कणिकाएं कहाँ पाई जाती है ?

  • ( A ) साईंटोन
  • ( B ) एक्सॉन 
  • ( C ) सूत्रयुग्मन गांठे
  • ( D ) सिनैप्स 

Q.71. दोनों सेरिब्रल हेमिस्फेयर को जोड़ने का काम करता है ?

  • ( A ) कॉपर्स कैलोसम
  • ( B ) टेम्पोरल लोब
  • ( C ) पेराइटल लोब
  • ( D ) ओक्सिपितल लोब

Q.72. अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र माना जाता है ?

  • ( A ) सेरीब्रम
  • ( B ) मेडुला आक्लांगेता 
  • ( C ) आप्टिक पालि
  • ( D ) इनमें सभी

Q.73. हार्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?

  • ( A ) बेलिस एवं स्टर्लिंग 
  • ( B ) अरस्तु
  • ( C ) राबर्ट ब्राउन 
  • ( D ) पोर्टर 

Q.74. गर्भवती महिला के प्रसव के आखरी समय में कौन-सा हार्मोन दिया जाता है ?

  • ( A ) वेसोप्रेसिन 
  • ( B ) औक्सीटोसिन 
  • ( C ) प्रोलेकटिन
  • ( D ) थायरोकसीन

Q.75. मानव में बुध्दि एवं चतुराई का केंद्र है ?

  • ( A ) सेरीब्रम 
  • ( B ) सेरिबेलम 
  • ( C ) स्पाइनल कार्ड
  • ( D ) हैपोथैल्मस 

Q.76. निम्न में कौन हार्मोन सर्व प्रथम अध्यन किया गया था ?

  • ( A ) थायरोकसीन
  • ( B ) प्रोलेकटिन 
  • ( C ) सेक्रेटिन
  • ( D ) ओक्सिटोसिन 

Q.77. …………. बर्थ हार्मोन के नाम से जाना जाता है ?

  • ( A ) थायरोकसीन
  • ( B ) प्रोलेकटिन 
  • ( C ) सेक्रेटिन
  • ( D ) ओक्सिटोसिन 

Q.78. किस हार्मोन के लिए आयोडीन का होना अति आवश्यक है ?

  • ( A ) प्रोलेक्तिन
  • ( B ) थायरोकसीन 
  • ( C ) सेक्रेटिन 
  • ( D ) ओक्सिटोसिन 

Q.79. अग्नायाशय का कितना प्रतिशत भाग अन्तःस्रावी है ?

  • ( A ) 1%
  • ( B ) 2%
  • ( C ) 3 % 
  • ( D ) 4%

Q.80. लैगरहैंस की द्विपिकाएं में कौन-कौन-सी कोशिका पाई जाती है ?

  • ( A ) a कोशिका 
  • ( B ) b कोशिका 
  • ( C ) y कोशिका
  • ( D ) इनमें सभी

Q.81. नर जनन हार्मोन को………. कहते है, जबकि मादा जनन हार्मोन को………… कहते है ?

  • ( A ) एस्ट्रोजेन, एंड्रोजेन
  • ( B ) एंड्रोजेन, एस्ट्रोजेन
  • ( C ) प्रोजेस्टोन, एस्ट्रोजेन 
  • ( D ) प्रोजेस्टेरोन, रीलैक्सिन

Q.82. किसी भी मादा के मूत्र में कौन-सा हार्मोन उसके गर्भवती होने का प्रमाण है ?

  • ( A ) HCG   
  • ( B ) HCT
  • ( C ) HPL
  • ( D ) HCN

Q.83. मस्तिष्क उत्तरदायी है –

  • ( A ) सोचने के लिये
  • ( B ) हृदय स्पंदन के लिये
  • ( C ) शरीर का संतुलन बनाने के लिये
  • ( D ) उपर्युक्त सभी

Q.84. परागनलिका की बीजांड की तरफ जाने की प्रक्रिया ……… कहलाती है –

  • ( A ) जलानुवर्तन 
  • ( B ) गुरुत्वानुवर्तन
  • ( C ) प्रकाशानुवर्तन 
  • ( D ) रसायनिक अनुवर्तन 

Q.85. पौधों की जड़ों का गुरुत्वाकर्षण के विपरीत वृद्धि करना कौन-सी अनुवर्तन गति कहलाती है ?

  • ( A ) गुरुत्वानुवर्तन   
  • ( B ) जलानुवर्तन 
  • ( C ) प्रकाश-अनुवर्तन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.86. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है –

  • ( A ) रसायनों द्वारा
  • ( B ) तंत्रिका द्वारा
  • ( C ) तंत्रिका और रसायन द्वारा
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.87. निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है ?

  • ( A ) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना
  • ( B ) छींक का आना
  • ( C ) आँखों का झपकना
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.88. पौधों की जड़े ……….. गुरुत्वानुवर्ती होती है, जबकि तने ……….. गुरुत्वानुवर्ती होती है ?

  • ( A ) धनात्मक, धनात्मक   
  • ( B ) ऋणात्मक, धनात्मक 
  • ( C ) धनात्मक, ऋणात्मक
  • ( D ) ऋणात्मक, ऋणात्मक 

Q.89. रुधिर चाप इनमे से कौन नियंत्रित करता है ?

  • ( A ) थाइमस   
  • ( B ) थाइरॉइड
  • ( C ) एड्रिनल
  • ( D ) वृषण  

Q.90. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होती है –

  • ( A ) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा   
  • ( B ) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा
  • ( C ) हाइपोथैलेमस
  • ( D ) इनमे सभी

Q.91. मनुष्य के शरीर में सोचने वाली उत्तक है –

  • ( A ) पेशी उत्तक  
  • ( B ) एपिथिलियल उत्तक
  • ( C ) संयोजी उत्तक
  • ( D ) तंत्रिका उत्तक  

Q.92. इनमे से कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?     

  • ( A ) ऑक्जिन   
  • ( B ) जिबरेलिन्स
  • ( C ) एथिलीन
  • ( D ) साइटोकाइनिन

Q.93. एंड्रोजन है –    

  • ( A ) नरलिंग हॉर्मोन  
  • ( B ) स्त्रीलिंग हॉर्मोन
  • ( C ) पाचक रस
  • ( D ) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन  

Q.94. निम्न में कौन ग्रंथि हॉर्मोन तथा इंजाइम दोनों स्रावित करता है ?   

  • ( A ) एड्रिनल
  • ( B ) थाइरॉइड
  • ( C ) अग्न्याशय
  • ( D ) आमाशय

Q.95. इसे मास्टर ग्रंथि भी कहते है –   

  • ( A ) पिट्यूटरी ग्रंथि
  • ( B ) थाइरॉइड ग्रंथि 
  • ( C ) पाराथाइरॉइड ग्रंथि 
  • ( D ) अग्न्याशय की लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ

Q.96. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते है –

  • ( A ) साइटोकाइनिन
  • ( B ) ऑक्जिन
  • ( C ) जिबरेलिन्स 
  • ( D ) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

Q.97. हार्मोन स्रावित होता है –   

  • ( A ) अंत: स्रावी ग्रंथि से
  • ( B ) बहिर्स्रावी ग्रंथि से
  • ( C ) नलिका ग्रंथि से
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.98. किसी पौधों की जड़े इनमे से कौन-सी गति दर्शाती है ?

  • ( A ) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन 
  • ( B ) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन 
  • ( C ) धनात्मक गुरुत्वानुवर्तन 
  • ( D ) (B) एवं (C) दोनों  

Q.99. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन है ?   

  • ( A ) रक्त कोशिका  
  • ( B ) तंत्रिका कोशिका 
  • ( C ) माँसपेशियाँ
  • ( D ) इनमे सभी  

Q.100. निम्न में कौन न्यूरिलेमा की कोशिकाएँ है ?

  • ( A ) रक्त कोशिका   
  • ( B ) माँसपेशियाँ
  • ( C ) श्वान कोशिकाएँ
  • ( D ) तंत्रिका तंतु 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *