1. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान-
2. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं?
3. डायनेमों यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
4. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है—
5. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम के बायें हाथ की तर्जनी संकेत करती है—
6. किसी विद्युत धारावाही चालक तार द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है?
7. किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र-
8. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
9. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर होता है?
10. किसी बल्ब पर 220V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा-
11. विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक होता है-
12. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस प्रकार के छड़ का उपयोग होता है?
13 विधुत हीटर के तार की कुंडली बनी होती है -
14. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
15. 10 Ω एवं 20 Ω के दो प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा
16. समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध-
17. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध-
18. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है
19. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है—
20. विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है