Q.2. सबसे छोटी सम और सबसे छोटी विषम का गुणनफल कौन है ?
Q.3. युग्म समीकरणों 2x + y = 6, 4x – 2y = 4 का -
Q.4. संख्याएँ -4 एवं 12 के बीच समांतर माध्य कौन है ?
Q.5. वह AP निर्धारित करें जिसका तीसरा पद 5 और 7 वाँ पद 9 है ?
Q.6. दो अंकों वाली कितनी संख्याएँ 3 से विभाज्य है ?
Q.7. ∆ का केंद्रक प्रत्येक माध्यिका को किस अनुपात में विभाजित करता है ?
Q.8. बिंदुएँ (4, a) तथा (1, 0) के बीच की दूरी 5 है तो a =
Q.9. रेखाखण्ड AB को मध्य बिन्दु P (2, 4) है | यदि B के नियामक (6, 8) है तो A का न्यामक होगा ?
Q.10. किसी प्रयोग की सभी प्रांभिक घटनाओं की प्रायिक्ताओं का योग है |
Q.11. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
Q.12. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
Q.13. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई ?
Q.14. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था ?
Q.15. निम्न में से कौन-सा जानवर केवल भारत में ही पाया जाता है ?
Q.16. प्रकृतिक में औक्सीजन का संतुलन कैसे बना होता है?
Q.17. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तगर्त ADP के टूटने से कितना उर्जा मुक्त होता है?
Q.18. मानव हृदय में कितने कोष्ट होता है?
Q.19. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते है –
Q.20. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?