Class 10th Biology objective qestion chapter 3 जीव जनन कैसे करते हैं | jeev janan kaise karte hai objectice question | class 10th Science biology objective question 2024

Jeev Janan kaise karate hai Objective Question 2024 : प्यारे बच्चों आप अपनी 10वीं की शिक्षा बिहार बोर्ड से पूरी कर रहे हो तो आज के इस पोस्ट मैं आपके लिए विषय – विज्ञान ( जीव विज्ञान ) के अध्याय – 3  ” जीव जनन कैसे करते हैं “ का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हु तो यहाँ से आप जीव जनन कैसे करते हैं अध्याय का अच्छी तैयारी कर सकते है ||

विज्ञान (जीव विज्ञान) : अध्याय – 3 ” जीव जनन कैसे करते हैं “

Q.1. पुष्प का कौन-सा भाग फल बनता है ?

  • ( A ) परागकोष
  • ( B ) वर्तिकाग्र
  • ( C ) वर्तिका
  • ( D ) अंडाशय

Q.2. आलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?

  • ( A ) अमीबा में 
  • ( B ) यीस्ट में
  • ( C ) प्लैज्मोडियम
  • ( D ) लेस्मनिया में

Q.3. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनता है ?

  • ( A ) बाहयदल
  • ( B ) पंखुड़ी
  • ( C ) पुंकेसर
  • ( D ) स्त्रीकेसर

Q.4. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नही  है ?

  • ( A ) अंडाशय
  • ( B ) गर्भाशय
  • ( C ) शुक्रवाहिका
  • ( D ) डिंब वहिनी

Q.5. निम्न में से कौन एक एकलिंगी पुष्प है ?

  • ( A ) गुल्हड़ पुष्प
  • ( B ) सरसों पुष्प
  • ( C ) पपीता पुष्प
  • ( D ) गुलाब

 Q.6. निम्न में कौन उभयलिंगी जन्तु है ?

  • ( A ) केंचुआ
  • ( B ) कुत्ता
  • ( C ) बिल्ली
  • ( D ) बकरी

Q.7. इसमें अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है ?

  • ( A ) D.N.A
  • ( B ) गोल्जीका्य
  • ( C ) कोल्रोप्लास्ट
  • ( D ) एंजाइम

Q.8. जीव जनन क्यों करते है ?

  • ( A ) अपनी जाती का अस्तित्व बचाने के लिए
  • ( B ) अपनी जाती की संख्या में वृद्धि के लिए
  • ( C ) आनुवंशिक गुण पीढ़ी दर पीढ़ी पहुँचाने के लिए
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.9. डी एन ए कहाँ उपस्थित होता है? 

  • ( A ) लाइसोसोम
  • ( B ) गॉल्जीकाय
  • ( C ) केन्द्रक में
  • ( D ) इनमे से कोइ नही

Q.10. अमीबा में जनन होता है ? 

  • ( A ) कोशिका विभाजन से
  • ( B ) लैंगिक जनन से
  • ( C ) मुकुलन से
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.12. फूल में नर प्रजनन अंग होता है ?

  • ( A ) पुंकेसर 
  • ( B ) अंडप
  • ( C ) वर्तिकाग्र
  • ( D ) वर्तिका

Q.13. द्विखंडन द्वारा जनन होता है –

  • ( A ) अमीबा में
  • ( B ) लेस्मानिया में
  • ( C ) यीस्ट में
  • ( D ) a और b दोनों

Q.14. किसमे अपखंडन द्वारा जनन होता है ?

  • ( A ) यीस्ट में
  • ( B ) लेस्मानिया में
  • ( C ) स्पाइरोगाइरा में
  • ( D ) B और C दोनों

Q.16. कायिक प्रवर्धन में पौधे के किस भाग से नया पौधा उत्पन्न हो सकता है ?

  • ( A ) जड़ से
  • ( B ) तने से
  • ( C ) पत्तियों से
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.17. किस पौधे को कायिक प्रवर्धन द्वारा उगाया जा सकता है ?

  • ( A ) गुलाब 
  • ( B ) गन्ना
  • ( C ) अंगूर
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.18. गीले डबलरोटी के टुकड़े पर क्या उत्पन्न हो जाता है ?

  • ( A ) कवक
  • ( B ) शैवाल
  • ( C ) अमीबा
  • ( D ) स्पाइरोगाइरा

Q.19. जिस जीव में नर और मादा जनन अंग, दोनों उपस्थित होते है, उसे क्या

  • ( A ) हर्माफ्रोडाईट
  • ( B ) द्विलिंगी
  • ( C ) उभयलिंगी
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.20. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?

  • ( A ) पत्तियों द्वारा
  • ( B ) तने द्वारा
  • ( C ) फूलों द्वारा
  • ( D ) बीज द्वारा

Q.21. उभयलिंगी पुष्प में उपस्थित होता है –

  • ( A ) स्त्रीकेसर
  • ( B ) पुंकेसर
  • ( C ) स्त्रीकेसर और पुंकेसर दोनों
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.22. स्त्रीकेसर में उपस्थित होता है –

  • ( A ) अंडाशय
  • ( B ) वर्तिका
  • ( C ) वर्तिकाग्र
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.23. पुष्प में बीजांड कहाँ उपस्थित होता है ?

  • ( A ) वर्तिकाग्र में
  • ( B ) वर्तिका में
  • ( C ) अंडाशय में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.24. पुष्प में मादा युग्मक कहाँ उपस्थित होती है ?

  • ( A ) बीजांड में
  • ( B ) वर्तिकाग्र में
  • ( C ) वर्तिका में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.25. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय विकसित होता है ?

  • ( A ) फूल में
  • ( B ) फल में
  • ( C ) पत्तियों में
  • ( D ) प्रागकण में

Q.26. निषेचन के बाद बीजांड परिवर्तित होता है ?

  • ( A ) फल में
  • ( B ) फूल में
  • ( C ) बीज में
  • ( D ) परागकण में

Q.27. यह हार्मोन किशोरों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करता है –

  • ( A ) एस्ट्रोजेन
  • ( B ) थाइरॉक्सिन
  • ( C ) टेस्टोस्टेरॉन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.28. भ्रूण को माता से पोषण किसके द्वारा मिलता है ?

  • ( A ) फ्लोपियन ट्यूब से
  • ( B ) सीधे रुधिर से
  • ( C ) प्लैसेंटा से
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.29. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संयोजन से क्या बनता है ?

  • ( A ) अंडाणु
  • ( B ) शुक्राणु
  • ( C ) युग्मनज
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.30. इनमे कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

  • ( A ) बीजाणु जनन
  • ( B ) मुकुलन
  • ( C ) विखंडन
  • ( D ) इनमे सभी

Q.31. यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि को क्या कहते है ?

  • ( A ) मुकुलन 
  • ( B ) विखंडन
  • ( C ) अपखंडन
  • ( D ) द्विखंडन

Q.32. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है – 

  • ( A ) मुकुलन  
  • ( B ) पुनर्जनन
  • ( C ) बीजाणु जनन
  • ( D ) विखंडन

Q.33. लैंगिक जनन के लिए किस प्रकार की कोशिका विभाजन होता है ?

  • ( A ) अर्द्धसूत्री विभाजन
  • ( B ) समसूत्री विभाजन 
  • ( C ) असूत्री विभाजन 
  • ( D ) इनमे सभी

Q.34. अंडाणु निषेचित होता है –

  • ( A ) योनि से
  • ( B ) गर्भाशय से
  • ( C ) फैलोपियन नलिका से
  • ( D ) अंडाशय से

Q.35. निम्न में कौन जनन संचारित रोग के अंतगर्त आता है ? 

  • ( A ) सिफलिस 
  • ( B ) AIDS 
  • ( C ) गोनोरिया
  • ( D ) इनमे सभी

Q.36. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है

  • ( A ) आलू
  • ( B ) ब्रायोफाइलम
  • ( C ) प्याज
  • ( D ) गुलाब

Q.37. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

  • ( A ) अंडाशय 
  • ( B ) गर्भाशय
  • ( C ) शुक्रवाहिक
  • ( D ) दिम्बवाहिक

Q.38. शुक्राणु बनता है ?

  • ( A ) वृषण में
  • ( B ) मूत्राशय में
  • ( C ) गर्भाशय में
  • ( D ) अंडाशय में

Q.39. अंडाणु बनता है-

  • ( A ) वृषण में
  • ( B ) मूत्राशय में
  • ( C ) गर्भाशय में
  • ( D ) अंडाशय में

Q.40. ऐसे जीव, जिनमे दोनों लिंग उपस्थित होते है , कहा जाता है ? 

  • ( A ) एकलिंगी  
  • ( B ) द्विलिंगी
  • ( C ) अलिंगी
  • ( D ) इनमे सभी

Q.41. निम्नलिखित में कौन एकलिंगी पादप है ?

  • ( A ) सरसों 
  • ( B ) गुड़हल
  • ( C ) पपीता
  • ( D ) मटर

Q.42. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?

  • ( A ) अमीबा में  
  • ( B ) यीस्ट में
  • ( C ) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
  • ( D ) इनमें से कोई नही

Q.43 . जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते है उसे कहा जाता है

  • ( A ) जनन
  • ( B ) श्वसन 
  • ( C ) प्रचलन
  • ( D ) उत्तेजनशिलता

Q.44. अलैंगिक जनन के समय कौन-सा विभाजन होता है ? 

  • ( A ) समसूत्री
  • ( B ) असमसूत्री
  • ( C ) अर्ध्दसुत्री
  • ( D ) (A) एवं (B) दोनों  

Q.45. आलू में जनन कैसे होता है ?

  • ( A ) मुकुलन  
  • ( B ) बीजाणु जनन
  • ( C ) कायिक प्रवर्धन
  • ( D ) अपखंडन

Q.46. नर में बंध्याकरण को क्या कहते है ? 

  • ( A ) टूबेक्टोमी
  • ( B ) टयुबल लाइगेशन
  • ( C ) वैलेक्टोमी
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.47.मादा में बंध्याकरण को क्या कहते है ? 

  • ( A ) टूबेक्टोमी
  • ( B ) टयुबल लाइगेशन
  • ( C ) वैलेक्टोमी
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.48. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बहार निकलता है ?

  • ( A ) 28 वें दिन   
  • ( B ) 14 वें दिन   
  • ( C ) 20 वें दिन
  • ( D ) 30 वें दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *