BSEB class 10th Dhatu aur Adhatu | Dhatu aur Adhatu objective question class 10th | bihar board chemistry chapter 3

Class 10th Science Objective question chapter 3  :  अगर आप इस वर्ष कक्षा 10वीं  का परीक्षा देने वाले है |  तो आप सभी के लिए धातु एवं अधातु का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है (धातु एवं अधातु ( विज्ञान ) vvi objective Question For 2024) | जिसको पढ़कर आप अपने बोर्ड के परीक्षा में बहुत अच्छा नंबर ला सकते है | 

Class 10th Chemistry Objective question chapter 3 
धातु एवं अधातु

Q.1. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है ?

  • ( A ) तांबा
  • ( B ) चांदी
  • ( C ) सोना
  • ( D ) जिंक

Q.2. विधुत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु बनाया जाता है –

  • ( A ) एनोड
  • ( B ) कैथोड
  • ( C ) अपघाटय
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.3.  निन्मलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?

  • ( A ) मैग्नीशियम
  • ( B ) कैल्सियम
  • ( C ) सोडियम
  • ( D ) पोटैसियम

Q.4. एकवा रेजिया किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सान्द्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?

  • ( A ) 3:2
  • ( B ) 2:3
  • ( C ) 3:1
  • ( D ) 1:3

Q.5. खाद्ध पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि,, 

  • ( A ) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा होता है
  • ( B ) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
  • ( C ) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
  • ( D ) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

Q.6. एलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है –

  • ( A ) जस्तीकरण
  • ( B ) एनोडिकरण
  • ( C ) समृधिकरण
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.7. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

  • ( A ) एलुमिमियम
  • ( B ) सोडियम
  • ( C ) तांबा
  • ( D ) लोहा

Q.8. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

  • ( A ) HCl
  • ( B ) CCl4
  • ( C ) KCl
  • ( D ) CO2

Q.9. बोक्साईट निम्न में किस धातु का अयस्क है ?

  • ( A ) मैनिसियम
  • ( B ) सोडियम
  • ( C ) एलुमिनियम
  • ( D ) बेरियम

Q.10. लोहे का परमाणु संखियाँ है –

  • ( A ) 23
  • ( B ) 26
  • ( C ) 25
  • ( D ) 24

Q.11. सिनेबार को गर्म करने पर ऑक्साइड में परिणत हो जाता है I पुनः गर्म करने पर कौन सी धातु अपचयित होगी ?

  • ( A ) Pt
  • ( B ) Zn
  • ( C ) Co
  • ( D ) Hg

Q.12. जब सोडियम हाइड्रोऑक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन सा उत्पाद  बनाता है ?

  • ( A ) Na2ZnO + H2
  • ( B ) NaZnO2 + H2
  • ( C ) NaOZn + H2
  • ( D ) Na2ZnO2 + H2

Q.13. लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते है –

  • ( A ) संक्षारण
  • ( B ) गैल्विनिकरण
  • ( C ) पानी चढ़ाना
  • ( D ) विधुत अपघटन

Q.14. निम्न में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?       

  • ( A ) Cu
  • ( B ) Hg
  • ( C ) Ag
  • ( D ) Au

Q.15. विधुत अपघटन में इलेक्ट्रोन मुक्त होता है-  

  • ( A ) एनोड
  • ( B ) कैथोड
  • ( C ) दोनों पर
  • ( D ) दोनों पर

Q.16. धातुएं ऊष्मा तथा विधुत के होती है –

  • ( A ) अचालक 
  • ( B ) चालक
  • ( C ) दोनों
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं  

Q.17. Si, Ge, As or Sb तत्व कहे जाते है –

  • ( A ) क्रियाशील धातुएं 
  • ( B ) अक्रियाशील धातुएं
  • ( C ) आधातु
  • ( D ) उपधातु

Q.18. सबसे अधिक कठोर पदार्थ है(The hardest substance is -) –

  • ( A ) सोना
  • ( B ) हीरा
  • ( C ) चांदी
  • ( D ) लोहा

Q.19. इनमे से कौन अधातु है ?   

  • ( A ) सोना
  • ( B ) चांदी 
  • ( C ) ग्रेफाईट
  • ( D ) लोहा

Q.20. सोना का धात्विक चमक कैसा होता है ?`

  • ( A ) सफ़ेद 
  • ( B ) लाल भुरावर्ण  
  • ( C ) पीट वर्ण
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.21. चांदी के बर्तन या गहने को वायु में खुला छोड़ने पर उसके सतह पर काले धब्बे पड़ जाते है,जो है –

  • ( A ) सिल्वर क्लोराइड
  • ( B ) सिल्वर सल्फाइड 
  • ( C ) सिल्वर नाइट्रेट
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.22. 1 ग्राम सोने से दो किलोमीटर लम्भी तार खींची जा सकती है, धातु की यह  गुणधर्म क्या कहलाती है ?

  • ( A ) आघात्वार्ध्यता
  • ( B ) तन्यता
  • ( C ) कठोरता
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.23. लेड तथा मरकरी ऊष्मा के –

  • ( A ) अच्छे चालक है
  • ( B ) आचालक है 
  • ( C ) अल्पतम चालक है
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.24. पारा विधुत धारा प्रवाह में उत्पन्न करते है –

  • ( A ) उच्च प्रतिरोध
  • ( B ) निम्न प्रतिरोध 
  • ( C ) कोई प्रतिरोध नहीं
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.25. धातु के ऑक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते है ?

  • ( A ) भस्म
  • ( B ) क्षार 
  • ( C ) लवण
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.26. अधातु के ऑक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते है ?

  • ( A ) अम्ल
  • ( B ) क्षार 
  • ( C ) लवण
  • ( D ) कोई नहीं

Q.27. कौन सी धातु है जो अधिक ताप पर भी आक्सीजन से अभिक्रिया नही करती है?

  • ( A ) लोहा
  • ( B ) एलुमिनियम 
  • ( C ) सोना
  • ( D ) पोटैसियम

Q.28. सोडियम तथा पोटेशियम धातु तेजी से अभिक्रिया करता है –

  • ( A ) गर्म जल के साथ
  • ( B ) ठन्डे जल के साथ
  • ( C ) भाप के साथ
  • ( D ) सभी के साथ

Q.29. इनमे से कौन-सी अधातु चमकीला है ?

  • ( A ) सल्फर
  • ( B ) कार्बन 
  • ( C ) आयोडीन
  • ( D ) ब्रोमीन

Q.30. धातु के बर्तन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि उस ऊष्मा का –

  • ( A ) कुचालक
  • ( B ) अर्धचालक 
  • ( C ) सुचालक
  • ( D ) चालक और आचालक दोनों

Q.31. इनमे से कौन सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?

  • ( A ) सिलिकांन
  • ( B ) चांदी 
  • ( C ) लोहा
  • ( D ) मरकरी

Q.32. कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

  • ( A ) ब्रोमीन
  • ( B ) पारा 
  • ( C ) तांबा
  • ( D ) एलुमिनियम

Q.33. पीतल है –

  • ( A ) धातु
  • ( B ) अधातु 
  • ( C ) मिश्रधातु
  • ( D ) उपधातु

Q.34. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?

  • ( A ) 3%
  • ( B ) 4%
  • ( C ) 5%
  • ( D ) 2%

Q.35. निम्न में कौन अधातु विधुत का सुचालक है ?

  • ( A ) ग्रेफाइट
  • ( B ) कॉपर 
  • ( C ) हीरा
  • ( D ) सल्फर

Q.36. ग्रेफाईट कार्बन का एक अपरूप है जो –

  • ( A ) मुलायम है
  • ( B ) कठोर है 
  • ( C ) द्रव है
  • ( D ) गैस है

Q.37. आभूषण बनाने वाला सोना होता है –

  • ( A ) 22 कैरेट का
  • ( B ) 24 कैरेट का
  • ( C ) 16 कैरेट का
  • ( D ) 15 कैरेट का

Q.38. निम्न में किस धातु को किरोसिन में डूबा कर रखते है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) मैग्नीशियम
  • ( C ) जिंक
  • ( D ) मोलिब्डेनम

Q.39. निम्न में कौन अधातु पानी में डूबा कर राखी जाती है ?

  • ( A ) श्वेत फास्फोरस
  • ( B ) लाल फास्फोरस
  • ( C ) सल्फर
  • ( D ) आयोडीन

Q.40. तांबा एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते है ?

  • ( A ) पीतल
  • ( B ) कांसा
  • ( C ) सोल्डर
  • ( D ) डयूरालुमिन

Q.41.सीसा और टिन की मिश्रधातु को कहते है –

  • ( A ) सोल्डर
  • ( B ) स्टील
  • ( C ) गन मेटल
  • ( D ) उपधातु

Q.42. घरों के बिलजी वाली तार पर किसकी परत चढ़ी होती है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) कॉपर क्लोराइड  क्लोराइड
  • ( C ) पोली विनाइल क्लोराइड
  • ( D ) मैग्नीशियम

Q.43. सिलिका क्या है ?

  • ( A ) धातु
  • ( B ) अधातु
  • ( C ) उपधातु
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.44. सिनेबार किसका अयस्क है ?

  • ( A ) जस्ता का
  • ( B ) एलुमिनियम का
  • ( C ) पारद का
  • ( D ) कैल्सियम

Q.45. अमलगम क्या है ?

  • ( A ) पारे में घुली धातु
  • ( B ) सोडियम युक्त मिश्रण
  • ( C ) कॉपर का एक यौगिक
  • ( D ) पारे का एक यौगिक

Q.46. जस्ता के अयस्क है

  • ( A ) सिनेबार
  • ( B ) जिंक ब्लेड
  • ( C ) बॉक्साइड
  • ( D ) सोडियम क्लोराइड

Q.47. डोलोमाइट किसका अयस्क है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) मैग्नीशियम
  • ( C ) एलुमिनियम
  • ( D ) लोहा

Q.48. वायुयान के ढांचे निम्न में से बनाये जाते है –

  • ( A ) पीतल
  • ( B ) ब्रोंज
  • ( C ) सोल्डर
  • ( D ) डयुरेलुमिन

Q.49. इनमे से कौन एलुमिनियम का अयस्क है ?

  • ( A ) बॉक्साइड
  • ( B ) कोमरंड
  • ( C ) क्रोयोलाईट
  • ( D ) सभी

Q.50. जस्ता का अयस्क है

  • ( A ) जिंक ब्लेंड
  • ( B ) कैलेमाइन
  • ( C ) जिन्काईट
  • ( D ) सभी

Q.51. किस धातु को चाक़ू से आसानी से काटा जा सकता है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) मैग्नीशियम
  • ( C ) एलुमिनियम
  • ( D ) लोहा

Q.52. इनमे से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ?

  • ( A ) Al
  • ( B ) Zn   
  • ( C ) Fe
  • ( D ) Mg

Q.53. इनमे से कौन अधातु है ?

  • ( A ) सोडियम
  • ( B ) मैग्नीशियम
  • ( C ) एलुमिनियम
  • ( D ) कार्बन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *