Bihar Board Matric Sent Up Exam 2023 : मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका बिहार बोर्ड ही भेजेगा

BSEB : मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ही सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तरपुस्तिका भी भेजेगा। इसके अलावा उपस्थिति पत्रक, ओएमआर उत्तरप्रत्रक भी बोर्ड द्वारा ही स्कूलों को भेजे जाएंगे।

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ही सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तरपुस्तिका भी भेजेगा। इसके अलावा उपस्थिति पत्रक, ओएमआर उत्तरप्रत्रक भी बोर्ड द्वारा ही स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गयी है। बिहार बोर्ड के अनुसार सभी जिला शिक्षा कार्यालय में उत्तर पुस्तिका के साथ तमाम सामग्री 15 नवंबर तक भेजे जाएंगे। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूल परीक्षा की सामग्री लेंगे। इसमें सेंटअप परीक्षा के सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भी शामिल रहेगा। बता दें कि मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 23 से 27 नवंबर तक ली जानी है। इसमें राज्य भर से लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं के शामिल होने की संभावना है।

बिहार बोर्ड ने कहा है यदि कोई विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होता अथवा अनुत्तीर्ण हो जाता है जो ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकलल विषय अंग्रेजी एवं सम्मुनत कोटि के विद्यार्थियों को सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होना होता है।

बीएसईबी मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2023 का कार्यक्रम:
परीक्षा की तारीख–पहले पाली की परीक्षा—- द्वितीय पाली की परीक्षा

23 नवंबर 2023 — हिन्दी, मैथिली या अन्य मातृ भाषा–संस्कृत, हिन्दी, भोजपुरी
24 नवंबर 2023 — विज्ञान एवं संगीत— सामाजिक विज्ञान
25 नवंबर 2023 — गणित और गृहविज्ञान– अंग्रेजी सामान्य
27 नवंबर 2023 — ऐच्छिक विषय — ऐच्छिक विषय व्यवसायिक ट्रेड

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के फॉर्म भरने की आज 10 नवंबर अंतिम तिथि है। जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं जमा करा पाएं उनके विद्यालय के पास अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने का मौका है।

हमारा WHATSAPP ग्रुप JOIN
हमारा YOUTUBE चैनल LINK
हमारा TELEGRAM ग्रुप JOIN
FOR GUESS QUESTION8210423200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *