Bihar Board 10th October Exam 2023 Sanskrit (SIL) Question Paper Objective And Subjective with answer

Bihar Board 10th Monthly exam sanskrit 2023, bihar board class 10th sanskrit october exam 2023, bseb class 10th sanskrit 2023, Bihar board class 10th sanskrit question paper 2023, class 10h sanskrit monthly exam viral question, bihar board class 10th sanskrit question paper pdf 2023

Bihar Board 10th October Exam 2023 Sanskrit (SIL) Question Paper

इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2023 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam October 2023 का आयोजन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा (अक्टूबर) के Sanskrit विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2023 के Sanskrit विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐁𝐨𝐚𝐫𝐝 𝐂𝐥𝐚𝐬𝐬 𝟏𝟎𝐭𝐡 𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐥𝐲 𝐄𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝐒𝐚𝐧𝐬𝐤𝐫𝐢𝐭

𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐏𝐚𝐩𝐞𝐫 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (अक्टूबर) के 𝐒𝐚𝐧𝐬𝐤𝐫𝐢𝐭 विषय के प्रश्न पत्र का सही – सही answera का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

1. ‘व्याघ्र-पथिक कथा’ शीर्षक पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

  • (A) पंचतंत्र
  • (B) हितोपदेश
  • (C) नीतिशतक
  • (D) महाभारत

2. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ शीर्षक पाठ बाल्मीकि रामायण के किस काण्ड से संकलित है ?

  • (A) बालकाण्ड
  • (B) सुन्दरकाण्ड
  • (C) अयोध्याकाण्ड
  • (D) लंकाकाण्ड

3. ‘चित्रकूट’ किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) यमुना
  • (C) मन्दाकिनी
  • (D) ब्रह्मपुत्र

4. मन्दाकिनी नदी का वर्णन कालिदास के किस ग्रंथ में भी वर्णित है ?

  • (A) कुमारसंभवम्
  • (B) रघुवंशम्
  • (C) ऋतुसंहारम्
  • (D) मेघदूतम्

5. ‘हितोपदेश’ के रचयिता कौन हैं ?

  • (A) विष्णु शर्मा
  • (B) नारायण पण्डित
  • (C) शिव शर्मा
  • (D) विश्वकर्मा

6. लोभ के दुष्परिणाम का चित्रण किस पाठ में मिलता है ?

  • (A) व्याघ्र-पथिक कथा
  • (B) भारत-महिमा
  • (C) मंगलम्
  • (D) संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः

7. राम मन्दाकिनी नदी किसे दिखा रहे हैं ?

  • (A) लक्ष्मण को
  • (B) रावण को
  • (C) सीता को
  • (D) उर्मिला को

8. ‘विशालाथि’ उपाधि किसे दी गई है ? 8.

  • (A) सीता को
  • (B) उर्मिला को
  • (C) मंदोदरी को
  • (D) माण्डवी को

9. ‘सोने का कंगन’ लेकर कौन बैठा था ?

  • (A) वृद्ध व्याघ्र
  • (B) हिरणा
  • (C) अश्व
  • (D) कुकुर

10. ‘कौन्तेय’ उपाधि से किसे संबोधित किया गया है ?

  • (A) कृष्ण
  • (B) कर्ण
  • (C) अर्जुन
  • (D) भीम

11. “ज्ञानं भारः क्रियां विना” किस पाठ की उक्ति है ?

  • (A) भारतीय संस्कारा
  • (B) व्याघ्र-पथिक कथा
  • (C) अलस कथा
  • (D) भारत महिमा

12. कीचड़ में कौन गिर गया ?

  • (A) वृद्ध व्याघ्र
  • (B) पथिक
  • (C) नारायण पण्डित
  • (D) विष्णु शर्मा

13. स्वामी विरजानन्द किसके गुरु थे ?

  • (A) विवेकानन्द
  • (B) दयानंद
  • (C) श्रद्धानन्द
  • (D) महाबीर

14. स्वामी दयानन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) टंकारा ग्राम में
  • (B) संकारा ग्राम में
  • (C) जालंधर ग्राम में
  • (D) पंजाब में

15. कर्मवीर कौन था ?

  • (A) रामजीवन राम
  • (B) रामप्रवेश राम
  • (C) राम खेलावन राम
  • (D) राम दुलार राम

16. “वागीशः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

  • (A) बाग + ईशः
  • (B) बाकू ईश
  • (C) वागीश
  • (D) बागा + इश

17. ‘श्रीणि’ संख्यावाची शब्द किस लिंग का है?

  • (A) पुंलिंग
  • (B) स्त्रीलिंग
  • (C) नपुंसकलिंग
  • (D) विधिलिंग

18. ‘महत्व’ पद में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

  • (A) त्व
  • (B) तलु
  • (C) तृष्
  • (D) क्त्वा

19. ‘लम्बोदर’ किस समास का उदाहरण है ?

  • (A) तत्पुरुष
  • (B) बहुव्रीहि
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) इन्द्र

20. “तदा अहं गृहं गच्छामि ” वाक्य में रेखांकित पद क्या है ?

  • (A) अव्यय
  • (B) धातु
  • (C) प्रत्यय
  • (D) उपसर्ग

21. ‘पन्थानः’ शब्द-रूप किस विभक्ति का है ?

  • (A) प्रथमा
  • (B) द्वितीया
  • (D) चतुर्थी
  • (C) तृतीया

22. ‘दिगम्बर’ में किस संधि का प्रयोग हुआ है ?

  • (A) स्वर संधि
  • (B) व्यंजन संधि
  • (C) विसर्ग संधि
  • (D) छत्व संधि

23. ‘पीताम्बरः’ किस समास का उदाहरण है ?

  • (A) बहुव्रीहि
  • (B) अव्ययीभाव
  • (C) तत्पुरुष
  • (D) द्वन्द्व

24. किस समास में अन्य पद की प्रधानता हो जाती है ?

  • (A) तत्पुरुष
  • (B) बहुव्रीहि
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) कर्मधारय

25. ‘महानता’ पद में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

  • (A) त्व
  • (B) तल्
  • (C) ल्यप्
  • (D) अनीयर्

26. “विशाल अक्षि’ की संधि क्या होगी ?

  • (A) विशलक्षी
  • (B) विशालाक्षी
  • (C) विशालक्षि
  • (D) विषलाक्षी

27. ‘प्रागेव’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

  • (A) प्राग + इव
  • (B) प्राक् + एव
  • (C) प्रागे + व
  • (D) प्रा + गेव

28. ‘बहि:’ उपपद के योग में किस विभक्ति का प्रयोग होता है ?

  • (A) तृतीया
  • (B) पञ्चमी
  • (C) षष्ठी
  • (D) समभी

29. ‘दातव्यम्’ पद में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

  • (A) अनीयर्
  • (B) तव्यत्
  • (C) यत्
  • (D) ण्यत्

30. ‘अन्वय’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग ‘हुआ है ?

  • (A) अन्
  • (B) अनु
  • (C) अव
  • (D) अभि
𝟏𝟎𝐭𝐡 𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐥𝐲 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝐒𝐚𝐧𝐬𝐤𝐫𝐢𝐭 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐤𝐞𝐲 निचे दिया हैं जा कर देखे 👇👇👇👇
𝟏𝟎𝐭𝐡 𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐥𝐲 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝐒𝐚𝐧𝐬𝐤𝐫𝐢𝐭 𝐒𝐮𝐛𝐣𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐨𝐰𝐧𝐥𝐨𝐚𝐝 𝐋𝐢𝐧𝐤
𝐒𝐮𝐛𝐣𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐤𝐞𝐲 निचे दिया हैं जा कर देखे 👇👇

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर मैट्रिक के मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2023 का है । Sanskrit Question Paper

Q.N.ANSQ.N.ANS
1.B16.B
2.C17.B
3.C18.A
4.B19.B
5.B20.A
6.A21.A
7.C22.B
8.A23.A
9.A24.B
10.C25.B
11.B26.C
12.B27.B
13.B28.B
14.A29.B
15.B30.B

विषयवस्तु प्रश्न 👇👇👇👇

1. निन्मलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर दें। 5 x 2 = 10

प्रश्न . (क) द्वन्द्व और द्विगु समास के अन्तर को सोदाहरण स्पष्ट करें ।

उत्तर:- द्वंद समास और द्विगु समास में मुख्य अंतर यह है कि द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं और इन पदों का समास विग्रह किसी योजक का प्रयोग करके किया जाता है। जबकि द्विगु समास में प्रथम पद एक संंख्या को प्रदर्शित करता है। इस समास मे दोनों पद प्रधान हैं, इनका समास विग्रह करने के लिए और योजक का प्रयोग किया गया है।

प्रश्न . (ख) ‘मन्दाकिनी वर्णनम् पाठ में श्रीराम ने सीता को किन-किन संबोधनों से संबोधित किया है ?

उत्तर:- ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में भगवान श्रीराम ने अपनी पत्नी सीता को हे सीते, हे प्रिये, हे विशालाक्षि, हे तनुमध्यमे, हे कल्याणि एवं हे शोभने आदि शब्दों से संबोधित किया है।

प्रश्न . (छ) स्वामी दयानंद मूर्ति-पूजा के विरोधी कैसे बने ?

उत्तर:- भगवान शिव के परम भक्‍त और हिंदू होने के बावजूद आखिर क्‍या वजह थी कि उन्‍होंने मूर्ति पूजा का विरोध किया। दरअसल इसके पीछे एक घटना थी, उनके आस्‍था भाव को उस वक्‍त ठेस पहुंची जब उन्‍होंने भगवान शिव पर चढ़ा प्रसाद एक चूहे को खाते हुए देख लिया। उसके बाद से ही उन्‍होंने मूर्ति पूजा का विरोध करना शुरू कर दिया।

प्रश्न . (ज) विवाह संस्कार का संक्षिप्त वर्णन करें।

उत्तर:- विवाह संस्कार के पूर्ववर्ती जितने भी संस्कार हैं, वे एक प्रकार से व्यक्ति को सर्वाङ्गपूर्ण बनाने में सहायक होते हैं। यह एक ऐसा संस्कार है जिससे मनुष्य व्यक्ति धरातल से उठकर पारिवारिक एवं सामाजिक धरातल पर पहुँच जाता है। प्राचीन काल में इस संस्कार को अति महत्त्व प्रदान किया गया था।

प्रश्न . (ञ) ज्ञान भारः क्रिया बिना’ का क्या अर्थ है ?

उत्तर:– ‘ज्ञानं भारः क्रियां विना’- इस संस्कृत उक्ति का अर्थ क्या होता है? – Quora. “ज्ञानं भारः क्रियां विना”- इस संस्कृत उक्ति का अर्थ क्या होता है? यदि ग्यान के अनुरूप कर्म यानी आचरण न किया जाय तो वह भार बन जाता है। ग्यान की सार्थकता तदनुरूप आचरण करने में है ।

1. निन्मलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें। 3 X 5 = 15

प्रश्न . (क) वृद्ध बाघ पथिक को पकड़ने में कैसे सफल हुआ ?

उत्तर: वृद्ध बाघ ने एक धार्मिक का भेष रचकर तालाब के किनारे पथिकों को सोने का कंगन लेने के लिए कहा। उस तालाब में अधिकाधिक कीचड़ था। एक लोभी पथिक उसकी बातों में आ गया। बाघ ने लोभी पथिक को स्वर्ण कंगन लेने से पहले तालाब में स्नान करने के लिए कहा। उस बाघ के बात पर विश्वास कर जब पथिक तालाब में घूसा, वह अधिकाधिक कीचड़ में धंस गया और बाघ ने उसे पकड़ लिया।

प्रश्न . (ख) मन्दाकिनी वर्णनम्’पाठ का पांचवाँ वाक्यों में परिचय।

उत्तर:– वाल्मीकीय रामायण के अयोध्याकाण्ड की सर्ग संख्या-95 से संकलित इस पाठ में चित्रकूट के निकट बहने वाली मन्दाकिनी नामक छोटी नदी का वर्णन है। इस पाठ में आदिकवि वाल्मीकि को काव्यशैली तथा वर्णनक्षमता अभिव्यक्त हुई है। श्री राम सीता को मन्दाकिनी का वर्णन सुनाते हैं ।

प्रश्न . (घ) ‘अलस कथा’ पाठ से क्या शिक्षा मिलती है ?

उत्तर:–  “अलसकथा” का क्या संदेश है या क्या शिक्षा मिलती है? उत्तर—अलसकथा का संदेश है कि आलस्य एक महान् रोग है। आलसी का सहायक प्रायः कोई भी नहीं होता। जीवन में विकास के लिए व्यक्ति का कर्मठ होना अत्यावश्यक है।

𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐥𝐲 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫𝐂𝐋𝐀𝐒𝐒 𝟏𝟎𝐓𝐇 𝟐𝟎𝟐𝟑-𝟐𝟒
𝐒𝐔𝐁𝐉𝐄𝐂𝐓𝐈𝐕𝐄 𝐐𝐔𝐄𝐒𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐀𝐍𝐒𝐖𝐄𝐑 𝐏𝐃𝐅𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
𝐒𝐚𝐧𝐬𝐤𝐫𝐢𝐭 𝐐𝐔𝐄𝐒𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐏𝐀𝐏𝐄𝐑𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
𝐖𝐇𝐀𝐓𝐒𝐀𝐏𝐏 𝐆𝐑𝐎𝐔𝐏𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
𝐓𝐄𝐋𝐄𝐆𝐑𝐀𝐌 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐍𝐄𝐋𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
𝐘𝐎𝐔 𝐓𝐔𝐁𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐍𝐄𝐋𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐀𝐋 𝐖𝐄𝐁𝐒𝐈𝐓𝐄𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *